शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्णा से सीधा संवाद

    कृष्णा से संवाद

वर्षों पाली मन में उलझन
झेला वाद –विवाद
सोचा अब तो कृष्णा तुमसे
हो सीधा संवाद |

प्रतिदिन जो घटता धरती पर
 नारद देते खबर नहीं ?
चीरहरण या कुकर्मों का
देखा ना कोई डर कहीं
  भूल गये क्या कथा द्रौपदी
   या है कुछ –कुछ याद |

बारम्बार पढ़ा गीता में
तुम हो अन्तर्यामी
कहाँ छिपे थे तुम जब
होती लज्जा की नीलामी
‘लूँगा मैं अवतार’ वचन का
सुना नहीं अनुनाद |

तुमने तो इक बार दिखाई
मुहँ में सारी सृष्टि
बन बैठे थे पालक –पोषक
अब क्यों फेरी दृष्टि
 क्या जिह्वा पर अब तक तेरे
माखन का ही स्वाद |

अब क्या कहना कृष्णा तुमसे
आओ तो इक बार
पापों की गगरी अब फोड़ो
कुछ तो हो उपकार

  बंसी की तानों में कब से
   सुना ना अंतर्नाद |


शशि पाधा  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें